छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विशेष सत्र में आरक्षण पर चर्चा संभव: चरण दास महंत - भारत जोड़ो यात्रा

gaurela pendra marwahi news छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र पर विधानसभाध्यक्ष चरण दास महंत ने बड़ा बयान दिया है. महंत ने कहा है कि "लोगों में चर्चा के मुताबिक इस सत्र में आदिवासियों के आरक्षण पर चर्चा हो सकती है"Chhattisgarh Assembly Speaker Charandas Mahant

Chhattisgarh Assembly Speaker Charandas Mahant
विधानसभाध्यक्ष चरण दास महंत

By

Published : Nov 11, 2022, 4:11 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: Chhattisgarh Assembly Speaker Charandas Mahant एक दिसंबर से दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र को राज्यपाल की तरफ से मंजूरी मिल गई है. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस सत्र को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कौन सा प्रस्ताव आएगा इस बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. यह सरकार का विषय है. परंतु लोगों में चर्चा के अनुसार आदिवासियों के आरक्षण का मसला है. इस पर विधानसभा में चर्चा हो सकती है. जो भी प्रस्ताव सरकार लाएगी वह बहस के बाद पारित होगी"Charandas Mahant statement on special session

जोगी कांग्रेस के निष्कासित विधायक पर बोले महंत: जहां तक जोगी कांग्रेस के निष्कासित विधायक पर चरणदास महंत ने कहा "जहां तक जोगी कांग्रेस के निष्काषित विधायक की बात है. वह सदन में आएंगे. उनके बैठक व्यवस्था की बात है तो विधानसभा के अंदर ही वह बैठेंगे. कुर्सी आगे पीछे होती रहती है"Chhattisgarh Legislative Assembly

मोहन मरकाम पर महंत ने ली चुटकी: gaurela pendra marwahi news पीसीसी चीफ और कोंडागांव से विधायक मोहन मरकाम की कुर्सी के संशय वाले सवाल पर चरणदास महंत ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि "मोहन मरकाम चाहेंगे तो उनकी कुर्सी आगे कर दी जाएगी"Charandas Mahant statement on special session

ये भी पढ़ें: दिसंबर में होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, राज्यपाल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

भारत जोड़ो यात्रा अभूतपूर्व यात्रा: राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि" यह यात्रा एक अभूतपूर्व यात्रा है. लोकतंत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. यह कांग्रेस की पदयात्रा नहीं है. इसमें अन्य दल के लोग भी आ रहे हैं सेलिब्रिटी भी शामिल हो रहे हैं. ये देश की यात्रा बन गई है. राहुल गांधी की पदयात्रा देश के लिए कुछ करके जाएगी. लोकतंत्र के लिए यह कुछ करके जाएगी"Chhattisgarh Legislative Assembly

ABOUT THE AUTHOR

...view details