बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मंगलवार को बिलासपुर दौरे पर रहे. उन्होंने राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि ये फैसला पार्टी हाईकमान करती है. लेकिन वे एक बार राज्यसभा सदस्य बनना चाहते हैं.
बिलासपुर दौरे पर चरणदास महंत यह भी पढ़ें:उन्नति और विकास के लिए हर विधायक को अपनी बात रखने का मिलेगा समयः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत
महापौर के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे:डॉ. चरणदास महंत बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मरने से पहले मेरी अंतिम इच्छा है कि मैं एक बार राज्यसभा में जरूर जाऊं." महंत ने कहा कि राज्यसभा में बैठकर वहां की कार्ररवाई में भाग लेकर कैसे राज्यसभा संचालित होती है, वे देखना चाहते हैं.
राजनीतिक हल्कों में महंत के बयान की चर्चा: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने पहली बार यह इच्छा जाहिर नहीं की है. वो पहले भी मीडिया में अपने राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस की राजनीति में कई कयास लगाए जा रहे हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि महंत का ये बयान राजनीतिक उथल-पुथल का नतीजा है. महंत अब राज्यसभा जाकर सारी राजनीतिक उठापटक से दूर होना चाहते हैं.