बिलासपुर: बिलासपुर और मुंगेली में 72 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले. बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे 18 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई.
मेहनत के बावजूद जमानत जब्त:बिलासपुर और मुंगेली में 8 विधानसभा सीट के नतीजे आ गए. मस्तूरी और कोटा को छोड़ दें तो 6 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजयी रहे. कह सकते हैं कि इन सीटों पर बीजेपी का जीत का सिलसिला जारी रहा. चुनाव मैदान में निर्दलीय और कुछ क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में उतरे. करीब 108 प्रत्याशी मैदान में थे सभी ने जी तोड़ मेहनत की, लेकिन 72 उम्मीदवार ऐसे रहे जिनको नोटा से भी कम वोट मिले. इस चुनाव में मतदाताओ ने नोटा का भी इस्तेमाल किया. बिलासपुर और मुंगेली के आठ विधानसभा में नोटा से पीछे कई प्रत्याशी रहे.