छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 72 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट - बिलासपुर और मुंगेली

Chhattisgarh vidhan sabha 2023: बिलासपुर में विधानसभा का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है. इस बार कई प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई. कई प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले.

Chhattisgarh vidhan sabha 2023
बिलासपुर में 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 11:14 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर और मुंगेली में 72 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले. बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे 18 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई.

मेहनत के बावजूद जमानत जब्त:बिलासपुर और मुंगेली में 8 विधानसभा सीट के नतीजे आ गए. मस्तूरी और कोटा को छोड़ दें तो 6 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजयी रहे. कह सकते हैं कि इन सीटों पर बीजेपी का जीत का सिलसिला जारी रहा. चुनाव मैदान में निर्दलीय और कुछ क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में उतरे. करीब 108 प्रत्याशी मैदान में थे सभी ने जी तोड़ मेहनत की, लेकिन 72 उम्मीदवार ऐसे रहे जिनको नोटा से भी कम वोट मिले. इस चुनाव में मतदाताओ ने नोटा का भी इस्तेमाल किया. बिलासपुर और मुंगेली के आठ विधानसभा में नोटा से पीछे कई प्रत्याशी रहे.

नोटा का जमकर इस्तेमाल: विधानसभा चुनाव में 9860 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.72 उम्मीदवार इस संख्या से पीछे रह गये. 3192 नोटा का वोट कोटा में काउंट हुआ. बिल्हा में 486 वोट नोटा के थे.लोरमी में 816, मुंगेली में 1160 वोट नोटा का रहा. इन दोनों इलाकों में 19 उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले.


बिलासपुर विधानसभा सीट का हाल: सीट से 21 उम्मीदवारों ने प्रतिष्ठा दांव पर लगाई.भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहा. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समेत निर्दलीय 18 प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.

विधानसभा प्रत्याशी नोटा नोटा से हरे
बिलासपुर 23 486 18
बिल्हा 21 866 14
मस्तूरी 13 2333 13
कोटा 15 3192 11
बेलतरा 22 587 14
तखतपुर 14 1395 09
मुंगेली 15 1160 10
लोरमी 17 814 09
ओपी चौधरी ने बीजेपी की जीत में कार्यकर्ताओं का बताया सबसे बड़ा रोल, जानिए सीएम पद के बारे में क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन, जानिए राजनीतिक दिग्गजों के जवाब ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कम पड़े लिखे नेता जी भी बने विधायक, जानिए इस लिस्ट में कौन है शामिल ?

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details