बिलासपुर: बीजेपी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुट गई है. हर हाल में बीजेपी विधानसभा सीट से लेकर बूथ तक कार्यकर्ताओं को एकजुट रखना चाहती है. इसलिए पार्टी अपने वर्करों को रिचार्ज करने में लगी हुई है. भाजपा का फोकस एक बार फिर बूथ के सफल संचालन और बूथ को मजबूत करने पर है. इसे लेकर बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विधानसभा सीटों के अनुसार कार्य विस्तार की योजना और कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत बिलासपुर में भी भाजपा ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी.
बीजेपी की कार्य विस्तार योजना कार्यशाला की शुरुआत: बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विधानसभावार कार्य विस्तार योजना कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में भाजपा के उन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जो शक्ति केंद्र जाकर कार्यकर्ताओं को ये बताएंगे कि, बूथों में कार्य कैसे संपादित करना है. इसी कड़ी में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के विधानसभा क्षेत्र बिल्हा में कार्य विस्तार योजना और बीजेपी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडलों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षित किया और बूथ के सफल संचालन के टिप्स दिए.