बिलासपुर: शातिर ठग अपना शिकार अब बड़े अधिकारियों को भी बना रहें हैं. ठगों ने LIC अफसर को झांसा देकर उनके खाते से 84 हजार से अधिक रुपये की ठगी की है. LIC अफसर मनोजीत डे ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.
जरहाभाठा में रहने वाले मनोजीत डे मुंगेली में एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं. मनोजीत डे ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 15 दिसंबर को उनके फोन पर एक नए नंबर से कॉल आया. उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी मांगी. साथ ही कार्ड के बंद होने की भी बात कही. क्रेडिट कार्ड का पेमेंट अगले माह उसके खाते से कट गया है. तब उसे पता चला इसके बाद कार्ड का नंबर व मोबाइल पर आया OTP पूछा. ठग की बातों में आकर अफसर ने इसकी जानकारी ठगों को दे दी.
अगर आप करते हैं डिजिटल पेमेंट, हो जाइये सावधान! फ्रॉड से बचाएगी ये बातें
2 महीने बाद ठगी का अहसास
ठग ने अधिकारी के कार्ड से 84 हजार से अधिक की खरीदारी कर ली. बिलिंग के दौरान कार्ड का पेमेंट भी 12 जनवरी को उनके खाते से कट गया. इसके बाद भी उसे पता नहीं चला. 15 फरवरी को बैंक में जाने के बाद अधिकारी को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ. मनोजीत डे की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
इस तरह के धोखे से बचें
किसी भी व्यक्ति से मैसेज (SMS) के जरिए कोई भी सरकारी एजेंसियां, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान वित्तीय जानकारी नहीं मांगते हैं, लेकिन अगर किसी भी व्यक्ति से कोई भी मैसेज के जरिए अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगे तो आप बैंक या ई-वॉलेट फर्म को इसकी सूचना दे सकते हैं.
इसके अलावा, पुलिस या साइबर क्राइम सेल को भी इस मामले की शिकायत की जा सकती है. ग्राहक यह भी ध्यान रखें कि किसी भी असत्यापित एप को डाउनलोड न करें और न ही अपने फोन पर आने वाले मैसेज का जवाब दें. साथ ही किसी भी अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें.