बिलासपुर: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पार्टनरशिप में ऑनलाइन कोचिंग सेंटर खोलने का झांसा देकर युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. ठग के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर ठगी
ऑनलाइन कोंचिग सेंटर खोलने के नाम पर ठगी दरअसल सिविल लाइन पुलिस के अनुसार इंदू चौक निवासी विष्णु मेहता ने रिपोर्ट लिखाई की उनके परिचित ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी सौरभ द्विवेदी ने पार्टनरशिप में ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन एकेडमी कोचिंग सेंटर खोलने का झांसा दिया. उसने बताया कि कोचिंग सेंटर खोलने के लिए उसने 36 लाख रुपये का ईटुई कंपनी का सॉफ्टवेयर लाइसेंस लिया है. इसके साथ ही ये कहा कि कोचिंग सेंटर खोलने के लिए राशि की जरूरत है.
सरगुजा: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर महिला समूहों से ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस में दर्ज किया मामला
परिचित होने के कारण मेहता पार्टनरशिप के लिए मान गए, इसके बाद कोचिंग शुरू करने के लिए उसने अलग-अलग किस्तों में 25 लाख रुपये दे दिए. इस बीच पीड़ित को पता चला कि सौरभ द्विवेदी किसी मामले में जेल जा चुका है. इसके बाद उसने गूगल पर प्रोजेक्ट के बार में सर्च किया तो जानकारी हुई कि ईटुई कम्पनी पुणे महाराष्ट्र की है. उन्होंने उसके संचालक से बात की तो उसने बताया की ये प्रोजेक्ट उनका है और उन्होंने बिलासपुर में किसी को भी फ्रेंचाइजी नहीं दी है.
मेहता ने सौरभ से साफ्टवेयर लाइसेंस की बात कहीं तो वह गुमराह करने लगा उसके बाद उसने उनका फोन उठना बंद कर दिया. पुलिस ने मेहता की रिपोर्ट पर सौरभ द्विवेदी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.