गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा सासंद ज्योत्सना महंत पेंड्रा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पेंड्रा पहुंचे. मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मरवाही में 146 विवाह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप रोजगार देने की बात जिला प्रशासन से की है. छत्तीसगढ़ सरकार स्वरोजगार के कई कार्यक्रम चला रही है. यह कार्यक्रम जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार देने के लिए मददगार साबित हो रहे हैं.
विवाहित जोड़ों को रोजगार देने के निर्देश :डॉ चरणदास महंत का मानना है कि सरकार चाहती है कि विवाहित जोड़े सुखपूर्वक अपना वैवाहिक जीवन बिताएं. सुखमय जीवन के लिए रोजगार मिलना भी जरूरी है. महंत ने 26 जनवरी से शुरू हो रही कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को अहम बताया. महंत ने कहा कि ''जिस तरह राहुल गांधी भारत जोड़ो अभियान के तहत भारत की पदयात्रा पर निकले हैं, उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालने जा रहे हैं. निश्चित ही यह पदयात्रा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगी.''