गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने लोगों को 6.52 करोड़ की सौगात दी. जीपीएम में चरणदास मंहत ने तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया. महंत ने भूमि पूजन के बाद योजनाओं के लाभार्थियों को चेक दिया. इस दौरान दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण भी बांटे गए.
विकास कार्यों की दी सौगात:छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत शुक्रवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रवास पर थे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. महंत ने 6 करोड़ 52 लाख 68 हजार रुपए की लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. मरवाही में आयोजित कार्यक्रम में एक सौ से अधिक हितग्राहियों को चेक दिया.
इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण:चरणदास महंत ने 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए की लागत से नव निर्मित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मरवाही का लोकार्पण किया. 3 करोड़ 20 लाख 51 हजार रूपए की लागत के जोगीसार एनिकट का भूमिपूजन किया. 1 करोड़ 40 लाख 66 हजार रुपए की लागत के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय सिवनी का भूमि पूजन किया.