छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही को चरणदास महंत ने 6.52 करोड़ की दी सौगात - महिला कोष योजना

Charandas Mahant GPM visit गौरेला पेंड्रा मरवाही में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने करोड़ों रुपयों के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया. कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी बांटा. Mahant inaugurats development work

Charandas Mahant
चरणदास महंत

By

Published : Apr 22, 2023, 10:12 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने लोगों को 6.52 करोड़ की सौगात दी. जीपीएम में चरणदास मंहत ने तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया. महंत ने भूमि पूजन के बाद योजनाओं के लाभार्थियों को चेक दिया. इस दौरान दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण भी बांटे गए.

विकास कार्यों की दी सौगात:छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत शुक्रवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रवास पर थे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. महंत ने 6 करोड़ 52 लाख 68 हजार रुपए की लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. मरवाही में आयोजित कार्यक्रम में एक सौ से अधिक हितग्राहियों को चेक दिया.

इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण:चरणदास महंत ने 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए की लागत से नव निर्मित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मरवाही का लोकार्पण किया. 3 करोड़ 20 लाख 51 हजार रूपए की लागत के जोगीसार एनिकट का भूमिपूजन किया. 1 करोड़ 40 लाख 66 हजार रुपए की लागत के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय सिवनी का भूमि पूजन किया.

यह भी पढ़ें:रमन सिंह ने अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ के लिए की ये मांग

दिव्यांगजनों को दिए उपकरण:महंत ने समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग प्रदाय योजना के तहत 83 दिव्यांगजनों को उपकरण दिया. इनमें 23 कैलिपर्स, 15 छड़ी, 12 व्हीलचेयर, 18 नकली हाथ और पैर, 3 ट्रायसायकल, 6 श्रवण यंत्र, 2 बैसाखी, 2 श्वेत छड़ी और 1 वाकर शामिल है. इसके अलावा निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत बेद पोट्टाम और पुष्पा कुमारी को 1 लाख रूपए का चेक दिया.

महिला कोष योजना के लाभार्थियों को दिया चेक:महंत ने महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कोष योजना के तहत 2 समूहों को 50-50 हजार रूपए दिए. 1 अन्य समूह को 80 हजार रूपए का चेक दिया. कृषि विभाग की रेनफेड ऐरिया डेवलेपमेंट योजना के तहत बकरा और बकरी क्रय करने के लिए 10 हितग्राहियों को 25-25 हजार का अनुदान चेक दिया. श्रम विभाग की योजना के तहत मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण के तहत 7 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपए का चेक दिया. बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 10 युवाओं को भत्ता स्वीकृति पत्र दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details