छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ज्योत्सना को रेणु का सहयोग ननद और भाभी के बीच की बात: चरणदास महंत - ajeet jogi

पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़ाने को लेकर महंत ने कहा कि, उन्होंने ज्योत्सना के लिए टिकट की मांग नहीं की थी. उन्होंने सक्ती के लोगों को पहले से ही कह दिया था कि, वे उन्हें छोड़कर नहीं जाएंगे.

बिलासपुर

By

Published : Apr 3, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 2:14 PM IST

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत मंगलवार को मरवाही विधानसभा के कोटमी पहुंचे. जहां चरणदास महंत ने ज्योत्सना महंत को कोरबा प्रत्याशी बनाए जाने के सवालों पर जवाब दिया.

पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़ाने को लेकर महंत ने कहा कि, उन्होंने ज्योत्सना के लिए टिकट की मांग नहीं की थी. उन्होंने सक्ती केलोगों को पहले से ही कह दिया था कि, वे उन्हें छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि, क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के कहने पर ज्योत्सना महंत को टिकट दिया गया है.

वीडियो

जोगी नहीं लड़ रहे चुनाव
जेसीसी(जे) अध्यक्ष अजीत जोगी की कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा के बावजूद वे नहीं लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, जेसीसी (जे) महंत को साइलेंट सपोर्ट दे रही है. इसपर महंत ने कहा कि, उनकी रेणु जोगी से सिर्फ विधानसभा में ही बातचीत हुई है. ज्योत्सना को जो साइलेंट सपोर्ट मिल रहा है, वह ननद और भाभी के बीच की बात हो सकती है.

'महिलाओं का मिल रहा समर्थन'
वहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर ज्योत्सना महंत ने कहा कि, वे इस क्षेत्र के लिए नई नहीं हैं. उन्होंने पहले भी कई बार अपने पति के साथ क्षेत्र का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि, महिला प्रत्याशी होने के नाते उन्हें महिलाओं का काफी समर्थन मिल रहा है. वे कहा कि, क्षेत्र के कार्यकर्ता उनके साथ हैं. उनके आदेश पर ही वे चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे इस चुनाव में जीत हासिल करेंगी.

Last Updated : Apr 3, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details