बिलासपुर: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा से नवनिर्वाचित सांसद उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत मरवाही पहुंचे, जहां उन्होंने गुल्ली ढांड गांव में पूजा-अर्चना के बाद गौठान की शुरुआत की. साथ ही मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए मलेरिया-टाइफाइड से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना.
इस दौरान महंत ने कहा कि, 'पाली तानाखार में सीएम की सुरक्षा में लगे TI द्वारा मुख्य सचिव का आईडी प्रूफ मांगने और उसके बाद उसके सस्पेंड होने के मामले में कहा कि, 'उसे इनाम दिय जाना चाहिए था, लेकिन व्यवस्था के तहत सीएम ने कुछ सोच-समझकर ये कार्रवाई की होगी'.