Change In Train Routes: नार्थ ईस्टर्न रेलवे में स्टेशन आधुनिकीकरण के चलते 6 यात्री ट्रेनों का बदला रूट - औंड़िहार भटनी सेक्शन
ट्रेनों के कैंसल होने और रूट बदले जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कभी मेंटेनेंस के नाम पर, तो कभी आधुनिकीकरण के चलते ट्रेनें बाधित रहती हैं. उत्तर पूर्वी रेलवे में औंड़िहार रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और औंड़िहार भटनी सेक्शन के बीच दोहरीकरण के काम के चलते 6 यात्री ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.
6 यात्री ट्रेनों का बदला रूट
By
Published : Jun 21, 2023, 7:13 AM IST
बिलासपुर:उत्तर पूर्वी रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के औंड़िहार रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और औंड़िहार भटनी सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. रेलवे इस काम को 22 से 26 जून तक करने जा रही है. इस कार्य के पूरा होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता और गति में तेजी आने की बात कहकर यात्रियों को परेशान कर रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी सिग्नल, लाइन दोहरीकरण और ऑटोमेटिक सिग्नल का कार्य किया जा रहा है, जिसमे यात्री ट्रेनो को रद्द कर दिया जाता है. लगातार रेलवे के विकास के कार्य की वजह से यात्री ट्रेनो रद्द किया जाता रहा है.
उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के औंड़िहार रेलवे स्टेशन में रेलवे आधुनिकीकरण और औंड़िहार भटनी सेक्शन के बीच लाइन दोहरीकरण का काम करने जा रही है. इस कार्य में रेलवे 2 यात्री ट्रेनों को लेट से चलाने और 6 यात्री ट्रेनों का रूट बदलकर चलाने का निर्णय लाया गया है. यह कार्य 22 से 26 जून तक किया जाएगा. इस काम मे प्रभावित होने वाली गाड़िया ये है.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:
21 और 23 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग- नौतनवाँ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन- सुलतानपुर- अयोध्या जंक्शन- मनकापुर जंक्शन- गोरखपुर जंक्शन होकर चलाई जाएगी.
21 से 24 जून को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरोनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-शाहगंज जंक्शन-मऊ जंक्शन- फेफना जंक्शन होकर चलेगी.
25 जून को बरोनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरोनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना जंक्शन- मऊ जंक्शन-शाहगंज जंक्शन-बनारस होकर चलाई जाएगी.
23, 24 और 25 जून को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ जंक्शन-फेफना जंक्शन- जौनपुर जंक्शन-जंघई जंक्शन होकर चलाई जाएगी.
24 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई जंक्शन- जौनपुर जंक्शन-शाहगंज जंक्शन-मऊ जंक्शन-फेफना जंक्शन-छपरा होकर चलाई जाएगी.
25 जून को नौतनवाँ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवाँ-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर जंक्शन-मनकापुर जंक्शन- अयोध्या जंक्शन-सुलतानपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर चलाई जाएगी.