बिलासपुर:मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. अचानक हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मंगलवार को बिलासपुर के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश लगातार जारी है. पारा 3 से 4 सेल्सियस डिग्री नीचे गिर गया है. अधिकांश हिस्सों में तापमान 26 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.