छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: सब इंस्पेक्टर भर्ती की मेरिट सूची को हाई कोर्ट में चुनौती, गर्मी की छुट्टी के बाद होगी सुनवाई - राकेश मोहन पांडेय

छत्तीसगढ़ में तमाम पदों पर निकली भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं. प्रारंभिक परीक्षा में वर्गवार छंटनी को नियम के खिलाफ बताते हुए अभ्यर्थियों ने हाल ही में जारी मेरिट सूची को बिलासपुर हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर गर्मी की छुट्टियों के बाद सुनवाई होगी.

Bilaspur High Court
बिलासपुर हाई कोर्ट

By

Published : Jun 5, 2023, 10:08 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर के पद पर की जा रही भर्ती को लेकर जारी मेरिट सूची को बिलासपुर हाई कोर्ट मे चैलेंज किया गया है. हाई कोर्ट में लगी याचिका में याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि मेरिट सूची में न तो भर्ती नियमों का पालन नहीं किया गया है और न ही कानूनी नियमों का. विधि विरुद्ध प्रारंभिक सूची जारी की गई है, जिससे याचिकाकर्ताओं को मुख्य परीक्षा में शामिल होने से वंचित होना पड़ रहा है. मामले में लगी याचिका को जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने हाई कोर्ट की गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाई के लिए रखा है.

अभ्यर्थियों ने लगाई है याचिका:राज्य सरकार ने पिछले दिनों सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इसका रिजल्ट मेरिट लिस्ट के माध्यम से जारी किया जा रहा है. इस मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने मिलकर अपने अधिवक्ता राहुल शर्मा और सचिन निधि के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका लगाई है.

बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी मर्डर केस के एक आरोपी को मिली जमानत, जानें कौन है ये आरोपी
Bilaspur Latest News: नर्सिंग पदों पर महिलाओं की सौ प्रतिशत भर्ती को हाई कोर्ट ने माना गलत, भर्ती को किया निरस्त
'जूम एप से चीन हमारी गोपनीय जानकारियों और दस्तावेजों पर रख रहा नजर'

मेरिट में आने थे पद से 20 गुना अभ्यर्थी:याचिका में कोर्ट को बताया गया कि प्रारंभिक सूची में चयन, कुल पद के 20 गुना अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चुना जाना था. लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में ही वर्गवार छंटनी कर सूची तैयार की गई. यह नियम विरुद्ध होने से निरस्त किए जाने योग्य है. मामले की सुनवाई के लिए जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की कोर्ट में याचिका लगाई गई है. कोर्ट ने मामले को हाई कोर्ट की गर्मी के छुट्टी के बाद सुनवाई के लिए रख लिया है. साथ ही पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details