छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला हेडक्वॉर्टर की मांग को लेकर 3 मार्च को मरवाही में चक्काजाम - सांकेतिक चक्काजाम

नवगाठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में स्थाई जिला मुख्यालय के लिए खींचतान शुरू हो गई है. जहां गौरेलावासी जिला मुख्यालय गौरेला के गुरुकुल परिसर में बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मारवाही के लोग ने जिला मुख्यालय को मारवाही के कोदवाही गांव के पास बनाने की मांग कर रहें हैं. जिला मुख्यालय संघर्ष समिति ने मारवाही में जिला मुख्यालय बनाने के लिए 3 मार्च को सांकेतिक चक्काजाम की चेतावनी दी है.

Chakkajam in Marwahi on March 3 for the demand of District Headquarters
जिला मुख्यालय की मांग को लेकर 3 मार्च को मरवाही में चक्काजाम

By

Published : Mar 1, 2021, 10:47 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीः नवगाठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में स्थायी जिला मुख्यालय के लिए खींचतान शुरू हो गई है. जहां गौरेलावासी जिला मुख्यालय गौरेला के गुरुकुल परिसर में बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब मारवाही के लोग ने जिला मुख्यालय को मारवाही के कोदवाही गांव के पास बनाने की मांग को लेकर 3 मार्च को चक्काजाम की तैयारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन की अनुमति के लिए जिला प्रशासन को पत्र सौंपकर जानकारी दी है.

सर्वदलीय मंच ने किया बैठक

दरअसल नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मुख्यालय को लेकर चली आ रही खींचतान समाप्त नहीं हो रही है. जहां गौरेला के लोगों ने सर्वदलीय मंच के जरिये बैठक के लिए गुरुकुल परिसर में जिला मुख्यालय का स्थायी मुख्यालय बनाने की मांग की है. सोमवार को मरवाही बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में जिला मुख्यालय संघर्ष समिति ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में मुख्यालय को लेकर आमजन को होने वाली समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी दलों के प्रतिनिधियों का एक स्वर में कहा कि जिला मुख्यालय मध्य में बनाया जाना चाहिए.

बीजापुर : कृषि कानून को लेकर एक दिवसीय धरना, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सांकेतिक चक्काजाम की चेतावनी

बैठक में सभी ने कहा कि जिला मुख्यालय जिले के मध्य में बने इसकी मांग की जाएगी. सभी ने कहा कि जिला मुख्यालय ऐसे क्षेत्र में हो जहां से समस्त जिलेवासियों को आने जाने में सुगमता हो. सभी के लिए जिला मुख्यालय 35 से 40 किलोमीटर की दूरी पर हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई. वर्तमान में संचालित हो रहा जिला मुख्यालय मरवाही से दुरस्त वनांचल क्षेत्र से उसकी दूरी 75 किलोमीटर है, जो कि कहीं भी न्याय संगत नहीं लग रहा है. जिला मुख्यालय संघर्ष समिति ने मध्य क्षेत्र में जिला मुख्यालय की मांग संबंधी ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. समिति राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रवि सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए 3 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक चक्काजाम की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details