बिलासपुर:चकरभाठा थाना पुलिस ने छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आरोप है कि उसने दुकान पर सामान खरीदने जा रही एक युवती का हाथ पकड़ लिया था. युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. Chakarbhata police arrests molesting youth
ये है मामला:चकरभाठा में रहने वाली एक युवती किराना दुकान से सामान खरीद कर वापस अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक युवक ने उसका रास्ता रोक कर हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर आस पास के लोग भी वहां पहुंच गये जिसके बाद युवक फरार हो गया.
Bilaspur Crime News बिलासपुर सिविल लाइन थाने में युवती के खिलाफ युवक ने दर्ज कराया केस
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत: पूरे घटना की जानकारी युवती ने अपने घर जाकर परिजनों को बताई. युवती व उसके परिजन चकरभाठा थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती के अनुसार युवक पहले भी उसके साथ छेड़खानी कर चुका है.
घेराबंदी कर पुलिस ने युवक को पकड़ा:युवती और परिजनों की शिकायत पर पुलिस युवक की तलाश करने उसके गांव गई तो आरोपी युवक फरार हो चुका था. पुलिस ने आसपास पतासाजी कर युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया और न्यायालय में पेश किया है.