छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Crime news: पता पूछने के बहाने रोका और गायब कर दी सोने की चेन - Bilaspur Crime news

बिलासपुर में एक महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हुई. फोटो दिखाकर पता पूछने के बहाने मोटरसाइकिल सवार युवक महिला के गले से चेन लेकर भाग गए. पीड़ित महिला ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Sakri police station area
सकरी थाना क्षेत्र

By

Published : May 27, 2023, 12:57 PM IST

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. यहां एक महिला को फोटो दिखाकर पता पूछने के बहाने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. मामले में सकरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

पता पूछने के बहाने ले भागा चेन:ये पूरा वाकया सकरी थाना क्षेत्र का है. यहां काठाकोनी जुनापारा गांव की रहने वाली दमयंती कौशिक खेती किसानी करती है. 25 मई को ये अपने घर से पैदल गांव के ही बड़े तालाब की ओर सुबह 11 बजे जा रही थी. तालाब मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला से पता पूछा और महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए. महिला चिल्लाती रही और आरोपी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. चेन की कीमत 30 हजार बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:तीसरी आंख की निगरानी के बावजूद भिलाई में चेन स्नेचिंग

Bhilai Crime News: महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

surguja latest news: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा सरगुजा, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत

मुंह बांधकर आया था चोर : महिला के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. दोनों शख्स अपने मुंह में कपड़ां बांधे हुए थे ताकी चेहरा पहचान में न आए. चोरी करने वाला लड़का सफेद शर्ट और जींस पहने हुए थे. घटना होने के बाद महिला ने अपने घर आकर परिवार को सारी बातें बताई, जिसके बाद सकरी थाने में मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल सकरी पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

बिलासपुर में अक्सर होती है चेन स्नेचिंग: बिलासपुर में पहले भी कई ऐसे चेन स्नेचिंग की घटना हो चुकी है. कई बार तो आरोपी पकड़े भी जाते हैं. हालांकि बार-बार ऐसी घटना के होने से साफ पता चलता है कि इन चोरों में कानून का खौफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details