जीपीएम: जीपीएम: प्रदेश सहित जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की साल 2023 की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज 1 मार्च से और कक्षा 10वीं की परिक्षा कल 2 मार्च से शुरु हो गई हैं. परिक्षा सुबह 09 बजे से 12 बजे तक 15 मिनट तक चलेगी.
परीक्षा की तैयारियां पूरी: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया "साल 2023 की हायर सेकेण्डरी (12वीं) परीक्षाएं 1 मार्च से सुरु हो गई है. साथ ही हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) 2 मार्च से शुरु होंगी. बोर्ड परीक्षाओं की सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) ने अनुभाग स्तरीय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन भी पृथक से किया है."
स्टूडेंट्स की तैयारियां पूरी: स्टूडेंट्स ने बताया कि "एग्जाम के लिए टीचर्स ने उनको काफी सपोर्ट किया. हमेशा हमें भविष्य के लिए मोटिवेट किया. हमारी तैयारियां पूरी हैं. ज्यादातर बच्चे ऐसे सिचुएशन में डर जाते हैं कि कैसे जाएगी परीक्षा, कहीं परीक्षी गड़बड़ ना हो जाए. लेकिन ऐसे समय में भी घर वालों ने और हमारे टीचर्स ने हमें काफी सपोर्ट किया. कई हमें प्रेशर नहीं दिया कि इतने ही नंबर लाने हैं. जिस वजह से हम काफी फ्री होकर परीक्षी देने जा रहे हैं."