छत्तीसगढ़

chhattisgarh

cgbse exam in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज से शुरु हो रही बोर्ड की परीक्षाएं, जानिए छात्रों ने इसे लेकर क्या कहा

By

Published : Mar 1, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 1:34 PM IST

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो गई है. सुव्यवस्थित परीक्षाओं के संचालन के लिए कलेक्टर ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नकल पर नकेल कसने के लिए उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है.

cgbse exam in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा

जीपीएम: जीपीएम: प्रदेश सहित जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की साल 2023 की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज 1 मार्च से और कक्षा 10वीं की परिक्षा कल 2 मार्च से शुरु हो गई हैं. परिक्षा सुबह 09 बजे से 12 बजे तक 15 मिनट तक चलेगी.

परीक्षा की तैयारियां पूरी: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया "साल 2023 की हायर सेकेण्डरी (12वीं) परीक्षाएं 1 मार्च से सुरु हो गई है. साथ ही हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) 2 मार्च से शुरु होंगी. बोर्ड परीक्षाओं की सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) ने अनुभाग स्तरीय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन भी पृथक से किया है."

स्टूडेंट्स की तैयारियां पूरी: स्टूडेंट्स ने बताया कि "एग्जाम के लिए टीचर्स ने उनको काफी सपोर्ट किया. हमेशा हमें भविष्य के लिए मोटिवेट किया. हमारी तैयारियां पूरी हैं. ज्यादातर बच्चे ऐसे सिचुएशन में डर जाते हैं कि कैसे जाएगी परीक्षा, कहीं परीक्षी गड़बड़ ना हो जाए. लेकिन ऐसे समय में भी घर वालों ने और हमारे टीचर्स ने हमें काफी सपोर्ट किया. कई हमें प्रेशर नहीं दिया कि इतने ही नंबर लाने हैं. जिस वजह से हम काफी फ्री होकर परीक्षी देने जा रहे हैं."

परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह: छात्र ने बताया कि " परिक्षा को लेकर हमारी तैयारियों पूरी हैं. मैं बायो विषय लेकर पढ़ाई कर रहा हूं. टीचर्स और घर वालों ने हमें काफी सपोर्ट किया है. घर वालों ने हर समय में हमारा साथ दिया और हमारा हौसला बढ़ाया."

यह भी पढ़ें: Munga: औषधीय गुणों से भरपूर मुनगा की बढ़ी डिमांड, खाली जमीनों से किसानों को हो रहा एक्स्ट्रा इनकम

ऐसी है तैयारियां: बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कुल 28 परीक्षा केन्द्रों बनांए हैं. परीक्षा में कुल 10 हजार 619 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जिसमें से 4480 परीक्षार्थी 12वीं के और 6139 परीक्षार्थी 10वीं के शामिल हैं. जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले में सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन और नकल रोकने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के नेतृत्व में तीन जिला स्तरीय उड़नदस्ता टीम गठित की गई है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details