बिलासपुर: पटवारी आलोक तिवारी हल्का नंबर 29 मोपका जिला बिलासपुर में कार्यरत थे. इनका ट्रांसफर कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से गौरेला पेंड्रा मरवाही कर दिया गया था. इसी तरह अन्य पटवारी सूरज दुबे, फिरोज आलम, राजेंद्र साहू,राकेश कुमार पांडेय, उत्तम चंद्राकर का भी शासन के आदेश 30 सितंबर को अवर सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अन्य जिलों में ट्रांसफर कर दिया था. CG High Court issued notice
शासन के तबादले नीति को चुनौती देते हुए पटवारियों ने हाई कोर्ट की शरण लेते हुए याचिका लगाई थी. याचिका में यह बताया गया है कि पटवारियों की नियुक्तिकर्ता अधिकारी कलेक्टर है. पटवारी की वरिष्ठता जिले के आधार पर रहती है. इनके जिले से बाहर ट्रांसफर किये जाने से वरिष्ठता नीचे हो जाएगी. Patwari transfer in bilaspur