बिलासपुर :विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. कोनी के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे से सामग्री वितरण का काम शुरु हुआ. लगभग 300 कर्मचारियों को मतदान सामग्री वितरण के साथ सामग्री वापसी के लिए ट्रेनिंग भी दी गई.विधानसभावार 20 मतदान केंद्रों पर सामग्री वितरण और वापसी के लिए एक काउंटर बनाया गया है. छह विधानसभाओं के लिए कुल 76 काउंटर बनाए गए हैं.
बिलासपुर जिले में मतदान सामग्री का वितरण, 6 विधानसभा में होनी है वोटिंग - EVM
CG Election 2023 बिलासपुर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री का मतदान के एक दिन पहले गुरुवार को मतदान सामग्री वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बिलासपुर के कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार सुबह से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री ले रहे हैं. इस दौरान कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. Distribution of voting material in Bilaspur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 16, 2023, 3:10 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 5:32 PM IST
17 को मतदान के बाद वापस होगी सामग्री :निर्वाचन सामग्री वापसी की कार्यवाई 17 नवम्बर को मतदान संपन्न होने के बाद शुरू होगी. वितरण की जाने वाली सभी सामग्रियों की लिस्टिंग उचित तरीके से करने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान सामग्री में वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, बस्ता, ग्रीन पेपर सील, पिंक पेपर सील, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति, स्पेशल टैग और ब्रेल मतपत्र, वोटिंग कम्पार्टमेंट सामग्री सूची सहित दी गई है. इन सामग्रियों को मिलान करके वापस सामग्री ली जाएगी. मास्टर ट्रेनर मतदान दलों को वितरण की जाने वाली सामग्री के विषय में स्पष्ट जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.
जीपीएस से होगी निगरानी :मतदान दलों और EVM की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी कर्मचारियों को दी गई है. मतदान दलों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. जीपीएस से लोकेशन ट्रेस होगी. मास्टर ट्रेनर को ईवीएम मशीन वीवीपैट मशीन खराब ना हो इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है. मतदान के दिन हर दो घंटे में मतदान की रिपोर्टिंग करनी होगी. चुनाव आयोग की पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका को अच्छी तरह पढ़ने की समझाईश दी गई.