छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Assembly Election 2023 होम वोटिंग से बुजुर्गों के चेहरे पर आई मुस्कान, दिव्यांग भी बने लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा

CG Assembly Election 2023 भारत निर्वाचन आयोग ने 80 साल और उससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं को इस बार डाकमत पत्र की सुविधा दी है. ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान दल होम वोटिंग करा रहा है.इसी कड़ी में बिलासपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्वाचन दल ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाएं.Home voting Facility

Home voting Facility
होम वोटिंग से बुजुर्गों के चेहरे पर आई मुस्कान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 9:16 PM IST

बिलासपुर :भारत निर्वाचन आयोग के नए नियम से बुजुर्गों को अपने मतों का प्रयोग करने मे आसानी हो रही है. जिससे उनके चेहरे खिल गए हैं. निर्वाचन आयोग ने 80 साल उम्र के बुजुर्गों और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है. इस सुविधा के लिए कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतदान दलों को होम वोटिंग के लिए टिकरापारा में शुक्रवार को मतदान करवाया.

80 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट :मतदान दल बुजुर्गों के घर पहुंचकर मतदान केंद्र जैसी व्यवस्था किए. इसके बाद उनसे मतदान करवाया. मतदान कर 80 वर्षीय प्रवीण कुमार दामानी ने बताया कि वो डाक मतपत्र के जरिए होम वोटिंग किए हैं. वे रिटायर्ड कर्मचारी है चल पाने में असमर्थ होने की वजह से इस बार वोट डालने की उम्मीद छोड़ दिए थे. लेकिन भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा के कारण मताधिकार का प्रयोग कर पाए है.

बुजुर्गों को सबसे ज्यादा मिली सहूलियत :विद्यानगर के 81 वर्षीय गौरी घोष भी चल पाने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि मतदान दल के घर पहुंचने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना उनके लिए आसान हो गया है. इस सुविधा के लिए उन्होंने तहे दिल से भारत निर्वाचन आयोग और मतदान दल का आभार व्यक्त किया. वहीं 88 वर्षीय ग्रीन पार्क निवासी विमला शर्मा ने कहा कि होम वोटिंग के माध्यम से घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.जिससे उन्हें बहुत सुकून मिला है. वे पहले मतदान केंद्र में घरवालों के सहयोग से पहुंचकर मतदान करते थे लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने घर पर ही सुविधा दे दी.

CM Bhupesh Baghel: सीएम बघेल का बड़ा बयान, 'कर्ज माफी और धान खरीदी का बीजेपी के पास नहीं है कोई तोड़, भाजपा नहीं रमन सिंह लड़ रहे चुनाव'
CM Bhupesh Baghel On Bullet: कांग्रेस की भरोसा यात्रा में बुलेट पर सरकार, दिखा सीएम भूपेश बघेल का DHOOM अवतार !
मुंगेली में सीएम बघेल का बीजेपी पर हमला, "चुनाव में पिछड़ रहे हैं रमन सिंह, परिवर्तन के मूड में है लोरमी"

अब तक कितनों लोगों ने की होम वोटिंग :जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 9 नवम्बर तक 374 दिव्यांग और बुजुर्गो ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इनमें कोटा विधानसभा के 78, तखतपुर विधानसभा के 73, बिल्हा विधानसभा के 42, बिलासपुर विधानसभा के 64, बेलतरा विधानसभा के 69 एवं मस्तूरी विधानसभा के 48 मतदाता शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details