छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर सड़क हादसा, 8 मवेशियों की मौत - पेण्ड्रा थाना पुलिस

पेंड्रा-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 मवेशियों की मौत हो गई है. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दिया है.

कोटमी चौकी
कोटमी चौकी

By

Published : Jun 26, 2022, 3:09 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे 8 मवेशियों को बुरी तरह रौंद दिया. इस हादसे में 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस को अब तक वाहन चालक का पता नहीं चल सका है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:पिछले 2 महीनों में SECR ने रद्द की 120 से ज्यादा ट्रेनें, 5 करोड़ रुपये रिफंड

कैसे हुई हादसा:मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके का है, जहां वाहन ने 8 मवेशियों को चपेटे में ले लिया. दुर्घटना में 8 मवेशियों की मौत हो गई. यह हादसा किसी तेज रफ्तार ट्रक से ही हुआ होगा. इतने मवेशियों को एक साथ मौत के घाट उतार कर मौके से चलता बना.

वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन और ड्राइवर की तलाश जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details