छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur : तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों को कुचला

बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया. इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है.

cattle crushed by speeding vehicle
हाईवा ने मवेशियों को कुचला

By

Published : May 9, 2023, 12:11 PM IST

बिलासपुर :पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क पर बैठे 10 मवेशियों को अनियंत्रित हाईवा ने कुचल दिया. जिसमें कई मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष है. इस घटना ने ये भी साबित किया है कि ग्रामीण इलाकों में गौठानों की जो बातें कही जा रही है.वो जमीनी हकीकत दूसरी है.

कहां की है घटना : यहपूरा मामला मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटचौरा का है. सड़क पर बैठे हुए 10 मवेशियों को तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने कुचल दिया. मवेशियों को कुचलने के बाद हाईवा चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे के आसपास की है. सड़क पर लगभग 500 मीटर की दूरी में 1 दर्जन से भी ज्यादा जानवर बैठे हुए थे. इसी दौरान करही मेकरी की तरफ से तेज रफ्तार हाईवा आया. इस दौरान हाईवा चालक ने अपनी गति धीमी नहीं की. जानवरों के बाजू से जगह होने के बाद भी हाईवा चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी मवेशियों पर चढ़ा दी.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े चाकूबाजी से मचा हड़कंप

पुलिस ने किया मामला दर्ज : जिस इलाके में हादसा हुआ है, वहां कई कंपनियां है. इन कंपनियों की गाड़ियां लगातार इस रास्ते से चलती हैं. सड़क पर चौबीस घंटे गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में इस तरह के हादसे आए दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह ने थाना प्रभारी से तेज रफ्तार चलाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पचपेड़ी थाना पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details