बिलासपुर : जिले में दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आये हैं. जिसमे सरकंडा थाना क्षेत्र का युवक तोरवा क्षेत्र में रहने वाली महिला को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. वहीं दूसरे मामले में युवती ने जब अपने प्रेमी से शादी करने की बात की तो उसने निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.जिसकी शिकायत थाने में की गई है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है
Bilaspur Crime : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के दो मामले, दोनों ही आरोपी गिरफ्तार - cases of rape on pretext of marriage
बिलासपुर में दुष्कर्म के दो मामले में सामने आए हैं.पहले मामले में शादी का झांसा देकर युवती को गर्भवती किया गया.वहीं दूसरे मामले में शादी करने से युवक मुकर गया.दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कहां का है पहला मामला : बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.युवती का कहना है कि लॉकडाउन के समय ऑनलाइन उसकी मुलाकात गीतांजली सिटी निवासी युवक से हुई है.इसके बाद दोनों के बीच ऑनलाइन चैटिंग हुई.जब लॉकडाउन खुला तो चैटिंग सेटिंग में बदल चुकी थी. युवती भी अपने प्रेमी के करीब आने के लिए गीतांजलि सिटी के पास ही कमरा ले लिया. ये कमरा ही दोनों के प्यार का गवाह बना.इस कमरे में युवक का आना जाना शुरु हुआ. इस दौरान सेटिंग ऐसी हुई कि युवक ने युवती के सामने शादी का प्रपोजल रखा.युवती भी युवक के इस प्रपोजल को ठुकरा ना सकी.लेकिन उसे ये नहीं पता था कि ये प्रपोजल सिर्फ हवा हवाई है.क्योंकि तब से लेकर साल 2023 तक ना जाने कितनी ही बार बिना शादी के ही हनीमून मना डाला था.ऐसे में जब युवती प्रेगनेंट हुई तो उसने शादी करने से मना कर दिया.अब अपना सबकुछ गवा चुकी युवती ने पुलिस से मदद मांगी.पुलिस ने भी आरोपी को जब पकड़ा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अब भीषण गर्मी में सलाखों के पीछे हवा खा रहा है.
दूसरे मामले में फोटो वायरल करने की धमकी :दूसरा मामला सरकंडा क्षेत्र का है. जहां पीड़िता ने सरकंडा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती के मुताबिक सरकंडा निवासी युवक से उसकी मुलाकात 2021 में पहचान हुई थी. जो शादी करने की बात कहकर युवती को अपने घर ले गया और शारीरिक संंबंध बनाए.लेकिन जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया.सरकंडा थाने में शिकायत के बाद अब युवक को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है.