छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आर्मी अफसर बताकर युवक से करीब 50 हजार रुपये की ठगी - बिलासपुर क्राइम न्यूज

बिलासपुर में एक युवक बाइक खरीदने के नाम ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. आरोपी ने आर्मी अफसर बताकर युवक से करीब 50 हजार रुपये ठग लिए.

case of online fraud
50 हजार रुपये की ठगी

By

Published : Mar 14, 2021, 12:56 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 4:27 AM IST

बिलासपुर: एक युवक बाइक खरीदने के नाम ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. शातिर ठग ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाइक बेचने का झांसा दिया. अलग-अलग नंबरों से कॉल कर चार बार रुपये ट्रांसफर करा लिये. वहीं सोशल मीडिया पर उसने बाइक की कीमत 20 हजार रुपये बताई थी. आरोपी ने युवक से 48,150 रुपये ठग लिए. ठगी का अहसास होने पर युवक ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है.

ऑनलाइन ठगी का केस

जरहाभाटा में रहने वाले अशोक कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया पर बाइक बिक्री का एक विज्ञापन देखा. जिसमें बाइक की कीमत 20,000 बताई गई थी. सोशल मीडिया पर दिए गए एक नंबर पर अशोक ने जानकारी लेने कॉल किया. उधर किसी संजय कुमार नाम के व्यक्ति ने बात की और खुद को आर्मी अफसर बताकर उसे झांसे में ले लिया.

विधायक के नाम से फोन कर आम लोगों को ठगने का आरोप

भरोसा जताने के लिए आरोपी ने बाइक की फोटो भी उसे व्हाट्सएप पर भेज दी. जिसपर अशोक ने बाइक खरीदने की इच्छा जताई. आरोपी ने अपने अकाउंट की जानकारी दी और उसमें 3,350 रुपये की पहली किस्त मांगी.

जांच में जुटी पुलिस

अशोक ने एक एप के माध्यम से आरोपी को रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोपी ने बातों ही बातों में झांसे में लेकर तीन से चार बार में करीब 48,150 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. सिविल लाइन मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 4:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details