छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mob lynching: गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवक को इतना पीटा कि उसका दम निकल गया - गौरेला पेंड्रा पुलिस की हिरासत में संदिग्ध

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मॉब लिंचिंग (Mob lynching) का मामला सामने आया. यहां भीड़ ने मवेशी चोर समझकर एक युवक को लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिससे पहले वो बेहोश हो गया और बाद में उसकी जान चली गई.

case of mob lynching in Gaurella Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मॉबलिंचिंग

By

Published : May 28, 2021, 9:52 AM IST

Updated : May 28, 2021, 12:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ से मवेशी लेकर मध्य प्रदेश जा रहे दो युवकों की ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी. बाद में युवकों की सूचना पर छुड़ाने आए चार अन्य परिजनों को भी लात-घूंसों और लाठी-डंडे से जमकर पीटा. ग्रामीणों की पिटाई से सूरज सिंह नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित अमरकंटक थाना क्षेत्र के मेढ़हाखार के रहने वाले हैं. मॉब लिंचिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ितों की शिनाख्त के बाद आगे की कार्रवाई की बात पुलिस कह रही है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मॉबलिंचिंग


मॉब लिंचिंग (Mob lynching) का मामला

दरअसल गौरेला थाना इलाके से मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो युवकों को दूरस्थ वनग्राम साल्हेघोरी के जंगल में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने युवकों पर आरोप लगाया कि वे उनके गांव के आसपास के मवेशी चोरी करके ले जाते हैं. युवकों के पकड़े जाने की खबर लगते ही धीरे-धीरे ग्रामीण जुटते गए और युवकों की पिटाई होती रही. शाम होने पर दोनों युवकों को सामुदायिक भवन में बंद कर दिया गया. पीड़ितों के अनुसार सुबह 4 बजे ही ग्रामीण सामुदायिक भवन (community hall) आ धमके और उनकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में पीड़ितों ने इसकी जानकारी मोबाइल से अपने गांव मध्यप्रदेश में दी. युवकों के बंधक बनाकर पिटाई किए जाने की जानकारी मिलने के बाद गांव से सूरज सिंह सहित तीन अन्य लोग साल्हेघोरी पहुंचे. लेकिन इन चारों के पहुंचने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए और चारों की पिटाई जारी रखी. ग्रामीणों ने सूरज सिंह को इतना पीटा की मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई.

बलौदाबाजार में पत्नी से मारपीट करने वाला पुलिस विभाग का स्टेनो हुआ सस्पेंड

मवेशी चोर समझकर युवकों की पिटाई

किसी तरह इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आए. पीड़ितों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सभी पीड़ितों के पीठ, हाथ, पैर पर डंडे की चोट के निशान हैं. जबकि उनमें से कुछ लोगों को गंभीर अंदरूनी चोटें भी आई हैं.

गौरेला पेंड्रा पुलिस की हिरासत में संदिग्ध

मॉब लिंचिंग से हुई मौत के बाद से पुलिस भी हरकत में आ गई. सभी पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए गौरेला थाने के थानेदार के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, SDOP और पेंड्रा थाने के थानेदार भी लगे रहे. फिलहाल पुलिस ने शुरुआती जांच में सामने आए लोगों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. हिरासत से बाहर संदिग्धों के लिए दबिश भी दे रही है.

मामला फिलहाल जांच में है. पुलिस का कहना है कि चूंकि 15-20 ग्रामीणों ने पिटाई कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है, इसलिए धारा 302, 342, 294, 323, 506 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 28, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details