गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना सैकड़ों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसके बावजूद शादी-विवाह जैसे आयोजनों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही मामला गौरेला के अंजनी गांव में देखा गया है. जहां रोहणी प्रसाद उपाध्याय पर कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करते हुए विवाह कार्यक्रम आयोजित करने और काफी संख्या में भीड़ जुटाने का मामला दर्ज किया गया है. नायाब तहसीलदार की शिकायत पर गौरेला थाने में केस दर्ज किया गया है.
30 अप्रैल को आयोजित हुआ था कार्यक्रम
पूरा मामला 30 अप्रैल का है. जहां नियम का उल्लंघन कर शादी सामारोह का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम की सूचना पर नायाब तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला ने दबिश दी. सूचना पर मामले में नायाब तहसीलदार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
पेंड्रा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों पर 15 हजार का जुर्माना