बिलासपुर: चकरभाटा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ रही है. 14 अगस्त को चिड़चिड़ा के एक शोरूम से कार चोरी हो गई. शोरूम संचालक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस वालों के उदासीन रवैया के कारण रिपोर्ट लिखने में काफी समय लग गया. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस के सुस्त रवैये के कारण कार्रवाई शुरू होने में देरी हुई. इस बीच पुलिस को मुंगेली की एक अनजान जगह पर गाड़ी खड़ी होने की जानकारी मिली. पुलिस ने वहां पहुंचकर गाड़ी बरामद कर ली है.
दरअसल, शोरूम संचालक के मुताबिक चोरी की घटना में पुलिस का रवैया काफी सुस्त रहा. वो रोज चकरभाटा थाने का चक्कर लगा रहा था. तब जा कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. गाड़ी तो मिल गई, लेकिन चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. बरामद की गई कार की कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है
पढ़ें :जानिए क्यों मनाया जाता है नीले आकाश के लिए साफ हवा अंतरराष्ट्रीय दिवस