छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: चकरभाटा से चोरी की गई कार मुंगेली से बरामद - मुंगेली में चोरी की घटनाएं

चकरभाटा से चोरी की गई कार मुंगेली में बरामद कर ली गई है. कार की कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है. कार 14 अगस्त को चिड़चिड़ा के एक शोरूम से चोरी हुई थी.

Car stolen from Chakarbhata was recovered from Mungeli
चोरी की कार

By

Published : Sep 7, 2020, 3:24 PM IST

बिलासपुर: चकरभाटा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ रही है. 14 अगस्त को चिड़चिड़ा के एक शोरूम से कार चोरी हो गई. शोरूम संचालक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस वालों के उदासीन रवैया के कारण रिपोर्ट लिखने में काफी समय लग गया. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस के सुस्त रवैये के कारण कार्रवाई शुरू होने में देरी हुई. इस बीच पुलिस को मुंगेली की एक अनजान जगह पर गाड़ी खड़ी होने की जानकारी मिली. पुलिस ने वहां पहुंचकर गाड़ी बरामद कर ली है.

दरअसल, शोरूम संचालक के मुताबिक चोरी की घटना में पुलिस का रवैया काफी सुस्त रहा. वो रोज चकरभाटा थाने का चक्कर लगा रहा था. तब जा कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. गाड़ी तो मिल गई, लेकिन चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. बरामद की गई कार की कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है

पढ़ें :जानिए क्यों मनाया जाता है नीले आकाश के लिए साफ हवा अंतरराष्ट्रीय दिवस

चोर अब भी खुले में घूम रहे

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार लावारिस हाल में मुंगेली में खड़ी है. पुलिस ने मुंगेली में दबिश दिया और कार को बरामद कर लिया. गौरतलब है कि क्षेत्र में घटित चोरी के दर्जनभर मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. कार बरामद करने वाली पुलिस अब कार चोरों की खोजबीन में भी सुस्त नजर आ रही है. यही कारण है कि अब तक चोर पुलिस के नजरों से बचे हुए हैं. अब देखना यह होगा कि कार चोरी कर मुंगेली में लावारिस छोड़ देने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में कब तक आ पाते हैं?

कोरिया में चोरी की वारदात

वहीं कोरिया जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर शिवपुर नगरपालिका के चरचा में किराने की दुकान में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को धर दबोचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details