छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: अज्ञात कार ने बच्ची को मारी टक्कर, सीपत थाना क्षेत्र में गुस्साए लोगों का चक्काजाम - Bilaspur Crime news

बिलासपुर में अज्ञात गाड़ी ने सड़क के पास खेल रही बच्ची को टक्कर मार दी. घटना में बच्ची की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. लोग फरार कार चालक को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

car hit a girl playing near road in bilaspur
कार ने सड़क के पास खेल रही एक बच्ची को मारी टक्कर

By

Published : Jun 8, 2023, 6:44 PM IST

कार ने सड़क के पास खेल रही एक बच्ची को मारी टक्कर

बिलासपुर:जिले के सीपत थाना क्षेत्र के गुड़ी गांव से दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है. यहां एक अज्ञात गाड़ी ने सड़क के पास खेल रही एक बच्ची को टक्कर मार दी. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया है.

यह है पूरी घटना:दरअसल तेज गति से चलने वाली गाड़ियों की वजह से कई बार निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इसी तरह का एक मामला सीपत थाना क्षेत्र से आया है. जहां तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत होने की खबर सामने आ रही है. एक कार तेजी से रोड से गुजर रही थी. इसी दौरान सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी में एक छोटी बच्ची खेल रही थी. जिसकी टक्कर लगने से बच्ची की मौके पर मौत है गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिया है.

Mungeli News: मुंगेली में नदी में डूबने से दो बच्चे सहित एक महिला की मौत
kanker Road Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, 1 की मौत 2 घायल
Bilaspur News: तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को मारी टक्कर फिर दुकान में जा घुसी

पुलिस बल भी मौके पर मौजूद:अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीपत रोड पर चक्काजाम कर रखा है. जिसके बाद भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल और अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे हुए हैं. फिलहाल पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ग्रामीणों को चक्काजाम खत्म के लिए मना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details