बिलासपुर:प्रदेश में शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. जिले के बोदरी में मतदान के बाद रविवार को स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां के प्रत्याशियों ने मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाने की मांग को लेकर अड़े रहे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कैमरा लगाकर मामला शांत करवाया.
प्रत्याशी चाहते थे कि मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाए जाए. इस लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते प्रत्याशी समेत समर्थकों की भीड़ स्ट्रांग रूम के भीतर आ गई. मौके पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर एनपी गबेल ने पुलिस बुलवाई और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. सीसीटीवी कैमरा लगवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.