छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरा लगाने के लिए प्रत्याशियों ने किया हंगामा - नगरीय निकाय चुनाव के मतदान

नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद रविवार को स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाने को लेकर प्रत्याशियों ने विवाद किया, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से शांत कराया गया.

Candidates dispute over the installation of cameras in strong rooms
स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों का विवाद

By

Published : Dec 22, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:07 PM IST

बिलासपुर:प्रदेश में शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. जिले के बोदरी में मतदान के बाद रविवार को स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां के प्रत्याशियों ने मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाने की मांग को लेकर अड़े रहे. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कैमरा लगाकर मामला शांत करवाया.

स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाने को लेकर प्रत्याशियों का विवाद

प्रत्याशी चाहते थे कि मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में कैमरा लगाए जाए. इस लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते प्रत्याशी समेत समर्थकों की भीड़ स्ट्रांग रूम के भीतर आ गई. मौके पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर एनपी गबेल ने पुलिस बुलवाई और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. सीसीटीवी कैमरा लगवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

पढ़ें- नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के चंगुल से रिहा कराए गए रायपुर के तिवारी दंपति

वहीं पुलिस ने बताया कि 'कुछ विपक्षी पार्षद संपन्न हुए चुनाव को लेकर संशय में हैं और किसी तरह बवाल खड़ा करना चाहते थे ताकि मतगणना प्रभावित हो सके, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा कैमरा लगवा देने से मामले का पटाक्षेप हो गया'.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details