बिलासपुर :नगर निगम के 70 वार्डों के लिए विभिन्न दावेदारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. सभी दलों के प्रभारी नेता भी दावेदारों से मिलने पहुंचने लगे हैं. बीजेपी के प्रभारी प्रेमप्रकाश पांडेय दावेदारों की बैठक लेंगे.
बिलासपुर : दावेदारी मजबूत करने के लिए पहुंच रहे प्रत्याशी - प्रभारी प्रेमप्रकाश पांडेय
बीजेपी के निकाय चुनाव प्रभारी प्रेमप्रकाश पांडेय जिले में बीजेपी दावेदारों से चर्चा करेंगे.
बिलासपुर में निकाय चुनाव के लिए दावेदारों से चर्चा
बीजेपी प्रभारी प्रेमप्रकाश पांडेय शहर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. प्रभारी के दौरे को देखते हुए शहर के विभिन्न वार्डों के दावेदार भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं. बीजेपी प्रत्याशियों को जिला चयन समिति के माध्यम से चुना जाएगा.
बता दें कि महापौर चयन के अप्रत्यक्ष प्रणाली की घोषणा के बाद से ही पार्षदों की भूमिका अहम हो गई है, सभी पार्टी विचार करके प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं.
Last Updated : Nov 30, 2019, 4:47 PM IST