बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान शहर में घूम-घूमकर बाइक चोरी करने वाले चोर सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में थी. पुलिस ने चोरों के साथ खरीदार को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल संपत्ति संबंधित अपराध और चोरियों जैसे अन्य अपराधों को रोकने के लिए सभी थानेदारों को उच्च अधिकारियों ने निर्देशित किया है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित अपराधों को लेकर टीम बनाई गई थी, जिसकी सफलता देखने को मिली है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग चोरी की वारदातों पर सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑफिस में चोरी हुए बाइकों के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत महीनों में लॉकडाउन के दौरान बाइक चोरी की घटना बढ़ी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए मुखबिर को सक्रिय किया गया था.