छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बाइक चोरों के साथ खरीदार गिरफ्तार - Bike theft incident in Bilaspur

बिलासपुर में लॉकडाउन के दौरान बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में चोरी की बाइक का खरीदार भी शामिल है.

Buyers arrested with two bike thieves
बाइक चोरों के साथ खरीददार गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2021, 5:00 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 12:22 PM IST

बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान शहर में घूम-घूमकर बाइक चोरी करने वाले चोर सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में थी. पुलिस ने चोरों के साथ खरीदार को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल संपत्ति संबंधित अपराध और चोरियों जैसे अन्य अपराधों को रोकने के लिए सभी थानेदारों को उच्च अधिकारियों ने निर्देशित किया है.

बाइक चोरों के साथ खरीददार गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित अपराधों को लेकर टीम बनाई गई थी, जिसकी सफलता देखने को मिली है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग चोरी की वारदातों पर सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑफिस में चोरी हुए बाइकों के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत महीनों में लॉकडाउन के दौरान बाइक चोरी की घटना बढ़ी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए मुखबिर को सक्रिय किया गया था.

चोरी की बाइक

पढ़ें:जगदलपुर: बाइक चोरी के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार

तीनों आरोपियों से 9 बाइक जब्त

मुखबिर की सूचना पर संदेही रामकुमार कश्यप से पूछताछ की गई, तो उसने बाइक चोरी की घटना का खुलासा किया. अपने एक साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया. पकड़े गए आरोपियों में एक खरीदार भी शामिल है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से 9 बाइक जब्त की गई है. बरामद सामान की कुल कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details