बिलासपुर:चौथी मंजिल से गिरने से एक व्यवसायी की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या है या दुर्घटना इसकी पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही है.
चौथी मंजिल से कूदकर व्यापारी ने दी जान - Bilaspur updated news
चौथी मंजिल से गिरने से एक व्यापारी की मौत हो गई. पुलिस हत्या या आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई हैं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक रतनपुर का रहने वाला अनिल गुप्ता है, जो परिवार समेत पिछले कुछ समय से थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्री राम प्लाजा में रहता था. देर रात अनिल गुप्ता ने अचानक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कर रही हैं.
पढ़ें:जांजगीर-चांपा: जमीन विवाद के चलते की थी हत्या, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार