छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में व्यवसायी ने की आत्महत्या, अंतिम यात्रा में जुआ सट्टा के खिलाफ तख्तियां लेकर पहुंचे लोग - businessman mayank mittal commits suicide

रायगढ़ में बुधवार को शहर के एक युवा व्यवसायी मयंक मित्तल ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि जुआ और क्रिकेट सट्टा में लाखों का कर्ज होने के कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि अभी विवेचना हो रही है विवेचना के बाद जो तथ्य निकलकर आएंगे उसे सार्वजनिक किया जाएगा.businessman commits suicide in raigarh

businessman commits suicide in raigarh
रायगढ़ में व्यवसायी ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 27, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:00 PM IST

रायगढ़ : सट्टा और जुआ के लत ने एक व्यवसायी की जिंदगी छीन ली है.व्यवसायी ने लाखों रुपए का कर्ज हो जाने के बाद आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार जुआ सट्टा में लाखों रूपए का कर्जदार होने के कारण व्यापारी मयंक मित्तल तनाव में रहने लगा था.इस तनाव से वो अपने आप को उबार नहीं सका और आखिरकार उसने मौत का रास्ता चुन (businessman mayank mittal commits suicide) लिया.

गोदाम के पीछे लगाई फांसी :मयंक मित्तलने घर के पीछे गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को मृतक मयंक मित्तल के निवास मालधक्का के पास से काया घाट मुक्ति धाम तक अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए. शवयात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में जुआ और सट्टे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की तख्ती ले रखी थी.

ये भी पढ़ें :रायगढ़ में सब्जी व्यापारी से लूट


जुआ और सट्टे का विरोध :तख्ती लेकर सैंकड़ों लोगों ने जुआ सट्टा पर लगाम लगाने की मांग की (raigarh Traders opposed gambling betting) है. शवयात्रा के दौरान जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला. क्रिकेट सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और मित्तल परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग भी की गई. वहीं उक्त मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है.businessman commits suicide in raigarh

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details