बिलासपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संंक्रमण को देखते हुए प्रदेश में आवाजाही बंद कर दी गई है. इससे प्रदेश के बस मालिकों की हालत खस्ता हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संंक्रमण से यात्री बस सेवा बंद हो गई है. वहीं आर्थिक संकट से जूझ रहे बस मालिक संघ मंगलवार को विधायक शैलेष पांडेय से मुलाकात की. उन्होंने बस मालिकों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से बाद कर कुछ हल जरूर निकालेंगे.
बस मालिकों ने विधायक को बताई सम्सया
दरअसल बस मालिकों को टैक्स, बीमा और फाइनेंस की राशि चुकाने में परेशानी हो रही. जिससे उन्होंने अपनी सम्सया विधायक को बताई है. बस यूनियन के सदस्यों का कहना है की पूरे सीजन में कुछ कमाई नहीं हुई है. मार्च से बसें बंद हैं. बस मालिकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर टैक्स में छूट की मांग की है.