छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बस से जा टकराई तेज रफ्तार कार, पांच घायल - दारसागर मोड़

एक तेज रफ्तार कार खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया है.

बस से जा टकराई तेज रफ्तार कार, पांच घायल

By

Published : Jun 3, 2019, 8:32 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:49 AM IST

बिलासपुर: जिले के बेलगहना चौकी इलाके में एक तेज रफ्तार कार खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया है.

खड़ी यात्री बस से हुई टक्कर
बता दें कि ये घटना बेलगहना चौकी इलाके के दारसागर मोड़ की है, जहां अचानक एक तेज रफ्तार कार यात्री बस से टकरा गई. हादसे के समय बस में बैठे लोगों को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन कार सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें 108 और 112 की मदद से इलाज के लिये सिम्स अस्पताल भेजा गया है.

दारसागर मोड़ का हादसा
ये कार सवार सभी लोग बलौदाबाजार के रहने वाले हैं और दो दिन पहले ही घूमने के लिए मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क गए हुए थे और वापसी के दौरान दारसागर मोड़ के पास हादसा हो गया. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details