बिलासपुर:हिर्री के खजूरी में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव 90% तक जल चुका है. इलाके के मनीराम मरकाम के कोठार में रखे पैरा को जलता देख उसके बेटे मंगल ने आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान उसे एक शव दिखा. उसने तत्काल इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों को और पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बिलासपुर: पुलिस को मिला 90 फीसदी जला हुआ शव - शव के अवशेष बरामद
बिलासपुर के खजूरी में एक जला हुए शव बरामद हुआ है. शव 90% तक जल चुका है. फिलहाल मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है.
शव पूरी तरह जल चुका है. मात्र कुछ अवशेष ही बाकी है. लश की पहचान कर पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पैरा से कंकाल के अवशेष एकत्र किए हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट समेत डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया था. चकरभाटा सीएसपी सुनील डेविड ने बताया है कि फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने जुट गई है कि मृतक महिला है या पुरुष.
मौके से अवशेष बरामद
पुलिस को मौके पर कंगन और एक अंगूठी भी मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक महिला है. अगर ऐसा है तो वह कौन है, और मौके तक कैसे पहुंची इसका पता लगाना फिलहाल बाकी है. पुलिस घटना की हर पहलू पर जांच कर रही है.