बिलासपुर:बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के एक खेत में अधजला शव पाया गया है. खेत में शव पाए जाने पर इलाके में दहशत का माहौल है. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना सुबह पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये है पूरा मामला: बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के कैलाश नगर के पास के खेत में युवक का अधजला शव पाया गया. सबसे पहले एक चरवाहे ने शव को देखा. खेत में एक युवक का जला शव होने से लोगों में खौफ का माहौल है. आशंका जतायी जा रही है कि मृत शख्स को पैरा डालकर जलाने का प्रयास किया गया था. चरवाहे ने शव देखने के बाद 112 को सूचना दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लग गई.
यह भी पढ़ें:Sukma Latest News: दो परिवारों में हुई जमकर मारपीट, 2 की हालत गंभीर, चार आरोपी गिरफ्तार
20 से 25 साल का मृतक:अधजले शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र 20 से 25 वर्ष है. थाना प्रभारी एस आर साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच कर रही है. फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि ये शव किसका है? शख्स को कैसे मारा गया.
कुछ माह पहले मिला था नरकंकाल:सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगतिनगर के आवासपारा में फरवरी माह में एक नरकंकाल मिला था. यहां एक मकान निर्माण का काम चल रहा था. जहां मजदूरो को काम के दौरान सेफ्टी टैंक में नरकंकाल मिला. सूचना के बाद इलाके में खौफ का माहौल हो गया था. मजदूरों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.