बिलासपुर: जिले के चकरभाटा और हिर्री पुलिस स्टेशन को आदर्श थाना घोषित किया गया है. आदेश के बाद से ही क्रियान्वयन की दिशा में काम कार्य शुरू हो गया है. जिससे परिसर में जगह की समस्या भी सामने आने लगी है. जिसके मद्देनजर परिसर से पुराने थाना भवन को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है.
जिसके बाद से पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी जेसीबी मशीन के जरिए तोड़फोड़ कर रहे हैं. पुरानी इमारत अंग्रेजी शासनकाल से निर्मित बताई जा रही है. 5 साल पहले ही नए भवन को आकार दिया जा चुका है. जहां थाने का कामकाज सुचारू तरीके से चल रहा है. पुलिस की माने तो पुराने जर्जर भवन में जगह की कमी थी और जानमाल के नुकसान का खतरा भी बना हुआ था.अब थाना के आदर्श घोषित होते ही परिसर के क्षेत्रफल में इजाफे की जरूरत थी. जर्जर भवन को हटाने फैसला लिया गया.