छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चकरभाटा थाने में ढहा दिया गया ब्रिटिशकालीन जर्जर भवन - चकरभाटा थाना

चकरभाटा और हिर्री पुलिस स्टेशन को आदर्श थाना घोषित किया गया है. चकरभाटा थाने में परिसर का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए ब्रिटिशकालीन जर्जर भवन ढहा दिया गया है.

building of British period demolished
ब्रिटिशकालीन जर्जर भवन ढहा

By

Published : Apr 7, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 11:08 PM IST

बिलासपुर: जिले के चकरभाटा और हिर्री पुलिस स्टेशन को आदर्श थाना घोषित किया गया है. आदेश के बाद से ही क्रियान्वयन की दिशा में काम कार्य शुरू हो गया है. जिससे परिसर में जगह की समस्या भी सामने आने लगी है. जिसके मद्देनजर परिसर से पुराने थाना भवन को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है.

चकरभाटा थाने में ढहा दिया गया ब्रिटिशकालीन जर्जर भवन

जिसके बाद से पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी जेसीबी मशीन के जरिए तोड़फोड़ कर रहे हैं. पुरानी इमारत अंग्रेजी शासनकाल से निर्मित बताई जा रही है. 5 साल पहले ही नए भवन को आकार दिया जा चुका है. जहां थाने का कामकाज सुचारू तरीके से चल रहा है. पुलिस की माने तो पुराने जर्जर भवन में जगह की कमी थी और जानमाल के नुकसान का खतरा भी बना हुआ था.अब थाना के आदर्श घोषित होते ही परिसर के क्षेत्रफल में इजाफे की जरूरत थी. जर्जर भवन को हटाने फैसला लिया गया.

बिलासपुर में यातायात विभाग लोगों को कर रहा जागरूक

थाना परिसर का बड़ा होना जरूरी

लगभग 35 गांव की जिम्मेदारी संभालने वाले चकरभाटा थाना के दायरे में नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा भी आता है. जहां अक्सर वारदातों और हादसों में जब्त वाहन और माल के रखरखाव के लिए थाना परिसर का बड़ा होना जरूरी भी है. माना जा रहा है कि परिसर का क्षेत्रफल बढ़ने से थाना स्टाफ और आगंतुकों को सुविधा का लाभ मिलेगा.

Last Updated : Apr 7, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details