बिलासपुर: होम लोन और फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बिल्डर, बैंक मैनेजर सहित 4 बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अजाक थाने में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों ने रेलवे कर्मचारी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है.
दरअसल, तोरवा क्षेत्र में रहने वाले रेल कर्मचारी प्रार्थी विघ्नेश्वर नायक ने बिल्डर राजेश सेठ से 25 लाख रुपये में एक फ्लैट बुक कराया था, लेकिन बाद में रकम कम पड़ने के कारण विघ्नेश्वर ने फ्लैट लेने से मना कर दिया. जिसके बाद बिल्डर राजेश सेठ ने सेंट बैंक से होम लोन दिलाने की बात कहकर जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करा दिए और उसके नाम से लोन पास करा लिया. इसके बाद हर महीने विघ्नेश्वर के लोन की किश्त कटने लगी, लेकिन बिल्डर ने फ्लैट विघ्नेश्वर के नाम नहीं किया.
बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर लेता रहा पैसा