बिलासपुर: पूरे देश में NDA के पक्ष में आए विशाल जनमत ने चुनावी जानकारों को चौंका दिया है. जानकर अब स्थानीय स्तर पर इस कैलकुलेशन में जुट गए हैं कि आखिर कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों का अपना जनाधार खिसका कैसे. बिलासपुर की बात करें तो यहां न सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि स्थानीय स्तर पर मजबूत JCCJ-BSP गठबंधन भी अपने खिसकते जनाधार को लेकर चिंतित है.
जोगी कांग्रेस के वोट भी भाजपा को!
बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए JCCJ-BSP गठबंधन को महज 21 हजार 180 मत मिले हैं जो कुल मत के महज करीब 1.7500 प्रतिशत हैं. हाल ही में जब विधानसभा चुनाव हुआ था तब JCCJ-BSP गठबंधन को तीन लाख 36 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और जिले में कोटा, लोरमी सीट को JCCJ ने जीता था. इन सबको देखते हुए यह साफ स्पष्ट हो रहा है कि गठबंधन के 3 लाख से अधिक वोटर भाजपा की ओर स्विंग हो गए. वहीं कुछ वोटर कांग्रेस की ओर भी गए.
बिलासपुर लोकसभा सीट में JCCJ-BSP को विधानसभावार मत-
JCCJ-BSP गठबंधन को कोटा से 1 हजार 468 मत मिले.
JCCJ-BSP गठबंधन को लोरमी से 3 हजार 543 वोट मिले.
JCCJ-BSP गठबंधन को मुंगेली से 3 हजार 711 मत मिले.
JCCJ-BSP गठबंधन को तखतपुर से 2 हजार 36 वोट मिले.
JCCJ-BSP गठबंधन को बिल्हा से 2 हजार 412 मत मिले.
JCCJ-BSP गठबंधन को बिलासपुर से 750 वोट मिले.
JCCJ-BSP गठबंधन को बेलतरा से 2 हजार 392 मत मिले.
JCCJ-BSP गठबंधन को मस्तूरी से 4 हजार 776 वोट मिले.