छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सड़क पर मिली सिर कटी लाश से फैली सनसनी, कार्रवाई में जुटी पुलिस - bilaspur news

पेंड्रा जिले में खेत देखने के लिए निकले एक किसान की सिर कटी लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

murder
मर्डर

By

Published : Aug 17, 2020, 1:14 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा थाना क्षेत्र के कनईनार गांव में 17 अगस्त की सुबह एक सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का अपने परिजनों से खेती-बाड़ी और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई लखु को जान से मार डाला. लखु की सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

बिलासपुर के कनईनार गांव में मिली सिर कटी लाश

मामला पेंड्रा के बगड़ी क्षेत्र के कन्हैया मोहल्ले का है, जहां सुबह-सुबह लोगों ने सड़क पर एक सिर कटी लाश देखी. जिसे देखते ही गांव में हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने सरपंच को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद बचरवार गांव के सरपंच गजरूप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि लखु रविवार की रात से घर नहीं पहुंचा था. ग्रामीणों ने मृतक को सूचना दी कि कन्हैया मोहल्ले में एक सिर कटी लाश मिली है.

पढ़ें- कोरिया: कफ सिरप से नशा करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

मृतक के बेटे मुन्ना ने पिता की हत्या का आरोप पिता के भाई और पड़ोसियों पर लगाया है. मुन्ना का कहना है कि उसके पिता की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या का कारण जमीन के विवाद को बताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details