छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर: जमीन में हिस्सा मांगने पर भाई ने उतारा बहन को मौत के घाट, गिरफ्तार

By

Published : Nov 22, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:12 PM IST

बिलासपुर के कोटा के पास अमाली गांव में एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. जमीन में बहन के हिस्सा मांगने से नाराज भाई ने टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Brother kills sister after asking for share in land in bilaspur
भाई ने उतारा बहन को मौत के घाट

बिलासपुर:कोटा के पास अमाली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी. लमेरपारा में रहने वाली 40 वर्षीय रामबाई भानु अपने शादी के कुछ समय बाद से ही पति को छोड़कर मायके में रह रही थी. जमीन का हिस्सा मांगने पर महिला के सगे भाई ने टंगिया से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

भाई ने उतारा बहन को मौत के घाट

पढ़ें- बिलासपुर: नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पिछले कुछ साल से रामबाई अपने पिता और मामा की जमीन का हिस्सा मांग रही थी. जमीन बंटवारे की इस मांग से नाराज उसके ही सगे भाई फेकूराम भानु उसे शनिवार को डोंगरी दलहा पहाड़ के पास ले गया जहां टंगिया से मारकर उसकी हत्या कर दी. बहन की हत्या के बाद भाई शाम 4 बजे से लेकर रात करीब 10.30 बजे तक उसके शव की रखवाली करता रहा. इसके बाद वह थककर घर लौट आया.

आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

बहन के शव को जानवरों ने नुकसान तो नहीं पहुंचाया. यह देखने एक बार फिर सुबह वह जंगल गया, जिसके बाद आत्मग्लानि के चलते वह खुद कोटा थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. कोटा पुलिस फेकूराम भानु के साथ वारदात की जगह पर पहुंची. जहां रामबाई भानू की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने लाश कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने फेंकूराम भानु को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details