गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के घुम्माटोला इलाके में सर्पदंश की घटना सामने आई है, जिसमें घर में परिजनों के साथ सो रहे भाई-बहन की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल (snakebite case in gorela pendra marwahi ) है.
ये है पूरा मामला:बता दें कि पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के घुम्मा टोला गांव का है. यहां रहने वाले तोपचन्द के दो बच्चे लोकेश और संध्या रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. रात को अचानक 12 साल के लोकेश की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते लोकेश की 8 साल की छोटी बहन की भी तबीयत बिगड़ने लगी. दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा. परिजन कुछ सोच-समझ पाते तब तक तबीयत और खराब हो गई. जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग 108 संजीवनी एक्सप्रेस को बोलकर दोनों बच्चो को लेकर मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहा पर जांच के बाद डॉक्टरों ने 8 की संध्या को मृत घोषित कर दिया.