छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Action on bribing constable : बिलासपुर में आरक्षक ने मामला दबाने लिए पैसे, शिकायत के बाद लाइन अटैच - chakarbhatha police station area

बिलासपुर में चकरभाठा थाना क्षेत्र के आरक्षक ने एक मामला सुलझाने के लिए ऑनलाइन पैसे ले लिए.इस मामले की जानकारी जब थानेदार समेत SSP Parul mathur को हुई तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षक को लाइन अटैच कर Bribing constable line attached दिया. वहीं पूरे मामले में जिस प्रार्थी से पैसे लिए गए उन्होंने किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई नहीं करने के लिए आवेदन भी सौंपा है.हालांकि पुलिस ने प्रार्थी के पैसे आरक्षक से वापस दिलवा दिए हैं.Bilaspur crime news

Bribery constable attached line
रिश्वतखोर आरक्षक हुआ लाइन अटैच

By

Published : Jan 3, 2023, 1:14 PM IST

बिलासपुर :chakarbhatha police station area में नए साल की पार्टी मना कर लौट रहे युवक की कार सामने से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में कार सवार घायल हो गया.इसी बीच पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को मेडिकल कराने अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद मामला सुलझाने के लिए आरक्षक ने प्रार्थी से ही ऑनलाइन रूपए ले लिए. जिसकी शिकायत पर एसएसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.Bribery constable line attached in Bilaspur

कहां का है मामला : चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि '' 31 दिसंबर को पाली के रहने वाले राजेश देवनाथ पार्टी मनाने के लिए परिवार सहित रायपुर रोड के पास एक होटल गए थे. जिसके बाद वापस अपने कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 8055 से लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रॉन्ग साइड में गाड़ी घुसा दी.जिसमें कार क्रमांक सीजी 14 एम एम 1466 को टक्कर लगी.इस कार में एक 10 साल की छोटी बच्ची भी थी. टक्कर की सूचना पेट्रोलिंग टीम को दी गई. पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंची और कार चालकों को डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए ले action on bribing constable गई.

आरक्षक ने ऑनलाइन लिए पैसे : चकरभाठा थाना पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर कार चालक राजेश देवनाथ को मुलाहिजा कराने अस्पताल ले गया. राजेश देवनाथ शराब के नशे में था. जिससे वह पुलिस कार्रवाई से डरने लगा. इस पर आरक्षक चंद्रकात निर्मलकर ने उससे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का झांसा दिया.साथ ही साथ बिना FIR कराए मामला सुलझाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की.पहले से ही डरे देवनाथ ने अपने दोस्त अभिषेक चौबे से 50 हजार रुपए पेट्रोलिंग गाड़ी के ड्राइवर सुमनदास मानिकपुरी के फोन पे नंबर पर डलवा दिए.

ये भी पढ़ें- सिरगिट्टी क्षेत्र में सिटी बस चलाने की मांग ने पकड़ा जोर

मामला उजागर होने पर लगी फटकार :इस घटना की जानकारी मिलने पर टीआई ने आरक्षक और चालक को जमकर फटकार लगाई. यहीं नहीं प्रार्थी को आरक्षक से उसका 50 हजार रुपए वापस कराए. वहीं प्रार्थी ने किसी प्रकार कार्रवाई नहीं करने के लिए आपने दोस्त अभिषेक के माध्यम से आवेदन पत्र भी सौंपा है. उन्होंने घटना की जानकारी एसएसपी को दी. जिस पर एसएसपी पारुल माथुर ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया Bilaspur crime news है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details