बिलासपुर: रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी के मामले को लेकर समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सर्व ब्राम्हण समाज और अन्य संगठनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने कलेक्टर से गुहार लागते हुए एफआईआर वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना भी दिया और पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देर शाम सामाजिक संगठनों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेप पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने का मामला शांत नहीं हो रहा है। रतनपुर में बंद के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार की रात स्थानीय लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर गए और मशाल जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। इधर, विश्व हिंदू परिषद और ब्राह्मण समाज ने भी पीड़िता की मां की रिहाई और दोषी टीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची रेप पीड़िता ने एसपी से शिकायत करते हुए 2 माह पहले रतनपुर के रहने वाले युवक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद आरोपी के परिवार वाले उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता के मुताबिक "2 महीने बीत जाने के बाद आरोपी के परिवार वाले टीआई से मिलकर आरोपी की बुआ के 11 साल के बच्चे से यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."