बिलासपुर: होलिका दहन की रात थाना तखतपुर क्षेत्र में चुलघट रोड दुर्गा मंदिर के पास 32 साल के युवक की चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और फरार हो गए. तखतपुर क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. जमीन विवाद और कोर्ट में चल रहे मामले में राजीनामा न होने से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
टीम बनाकर की गई आरोपियों की गिरफ्तारी: थाना प्रभारी तखतपुर एसआर साहू ने बाताया कि "क्राइम स्क्वाड (एसीसीयू) और थाना तखतपुर स्टाफ की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ में लगाया गया. इस बीच बुधवार की सुबह टीम को सूचना मिली कि मुंगेली के बरेला गांव के पास रोड से कुछ दूरी पर खेत में बने झोपड़ी में चारों आरोपी छिपे हुए हैं. इस पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी अजीत धुरी ने अपने भाई अजय धुरी, दो करीबी अंकित धुरी और चखू धुरी के साथ मिलकर आशीष धुरी की चाकू से हत्या करने की बात कबूल की.
यह भी पढ़ें: Blind murder mystery solved in mcb: एमसीबी में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार
कई साल से चला आ रहा जमीन विवाद बना हत्या का कारण:आरोपी अजीत धुरी ने पूछताछ में बताया कि "उसके और मृतक आशीष धुरी के परिवार के साथ पिछले कई सालों से जमीन विवाद चल रहा है. दोनों की जमीन अगल बगल है. जमीन विवाद को लेकर 2 साल पहले आशीष धुरी ने उसके खिलाफ और परिवार वालों पर मारपीट की घटना को बढ़ा चढ़ा कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिममें हत्या के प्रयास का मामले बना. अभी उस केस की पेशी कोर्ट में चल रही है." आरोपी ने बताया कि "कोर्ट का केस पेंडिंग होने से उसे अपना फ्यूचर अंधकार में दिख रहा था, जिसे लेकर वह काफी चिंता में था."
राजीनामा की बात को लेकर पहले हुई कहासुनी, फिर हत्या:पुलिस के मुताबिक "आरोपी ने कई बार आशीष धुरी और उसके परिवार वालों को कोर्ट में राजीनामा से केस रफा-दफा करने के लिए बोला, लेकिन वे लोग नहीं माने. इसी बीच मंगलवार की रात आशीष धुरी होलिका दहन के पास मिला, जहां कोर्ट केस में राजीनामा की बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. वहां पर पहले से अंकित मौजूद था. थोड़ी देर बाद अजीत अपने बड़े भाई अजय धुरी, पप्पू धुरी के साथ आशीष की हत्या की प्लानिंग कर एक बाइक पर चाकू लेकर पहुंच गया."
सुनसान जगह पर आशीष को टहलते देख मारा चाकू:पुलिस के अनुसार "गांव में होलिका दहन हो चुकी थी और लोग अपने घर चले गए थे. सुनसान जगह आशीष धुरी को अकेले टहलता देख उसके गले पर चाकू से वार कर दिया. आशिष को मरा हुआ समझ कर आरोपी बाइक से फरार हो गए."
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए सभी आरोपी:थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक "आशीष के पिता मोहन धुरी को रात 11 बजे उनके बेटे आशीष धुरी की दुर्गा मंदिर गिट्टी के पास लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली. आशीष को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर ले जाया गया, जहां से बिलासपुर के निजी हाॅस्पिटल में रेफर किया गया. हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया." घटना को लेकर पिता मोहन धुरी ने अजीत धुरी, पप्पू धुरी, अंकित धुरी और अजय धुरी पर जमीन विवाद की पुरानी अदावत में आशीष की हत्या करने की शिकायत की. घटना में इस्तेमाल बाइक और चाकू बरामद कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.