छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : शादी को लेकर प्रेमिका से हुआ विवाद, युवक ने धारदार हथियार से कर दी हत्या - बिलासपुर

राजस्व कॉलोनी में प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए आरोपी की पुलिस पतासाजी कर रही है. आरोपी ने शादी को लेकर विवाद होने पर युवती की हत्या कर दी थी.

प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए आरोपी की पुलिस पतासाजी कर रही है

By

Published : Aug 22, 2019, 3:04 PM IST

बिलासपुर : सरकंडा पुलिस राजस्व कॉलोनी में युवती की हत्या कर फरार प्रेमी की तलाश में जुट गई है. आरोपी का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी शहर से कहीं बाहर फरार हो गया है.

शादी को लेकर प्रेमिका से हुआ विवाद, युवक ने धारदार हथियार से कर दी हत्या

बाइक छोड़कर फरार हुआ आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा तिवारी नामक युवक वारदात को अंजाम देने के बाद सीधे बाइक से बिलासपुर स्टेशन पहुंचा और स्टेशन पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है.

पढ़ें :बिलासपुर : विचारधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन ने पुलिस लगाया आरोप

दरअसल, बिल्हा निवासी प्रियंका श्रीवास शहर में अपने रिश्तेदार के घर में रहकर बीए फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही थी. प्रियंका का उसके ही कॉलेज के छात्र कृष्णा तिवारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच शादी को लेकर पारिवारिक असहमति को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details