छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, युवक की मौके पर हुई मौत - etv bharat news

मरवाही में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मरवाही में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

By

Published : Aug 1, 2019, 6:01 PM IST

बिलासपुर :राज्य में तेज रफ्तार गाड़ियों से हो रही दुर्घटना की खबरें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मरवाही में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मरवाही में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

तेज थी ट्रक की रफ्तार
पूरा मामला मरवाही थाने क्षेत्र के बरटोला का है. बरटोला का रहने वाला संतोष चन्द्र साइकिल से खेत जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. हादसे में साइकिल सवार युवक दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है और मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी.

आरोपी ड्राइवर हिरासत में
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों को समझाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ग्रामीण हैं आक्रोशित
बता दें कि आए दिन तेज रफ्तार ट्रक और बड़ी गाड़ियों से हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं और पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details