छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजल के बढ़ते दामों ने थाम दिए बोरवेल ट्रकों के पहिए - पेंड्रा न्यूज

बढ़ते डीजल के दामों को लेकर पेंड्रा में बोरवेल्स संचालकों ने नलकूप खनन बंद करने का निर्णय लिया है. बोरवेल्स संघ के अध्यक्ष जुल्फिकार अहमद ने बताया कि लगातार डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने कमर तोड़कर रख दी है. घाटे का सौदा करना पड़ रहा है.

borewells-association-decided-to-stop-tubewell-mining-due-to-dearness-in-pendra
महंगाई ने थाम दी बोरवेल्स ट्रकों के पहिए

By

Published : Feb 21, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 10:55 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:बोरवेल्स संचालकों ने डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में नलकूप खनन बंद करने का फैसला लिया है. डीजल की बेतहाशा वृद्धि ने बोर खनन करने वाले ट्रकों के पहियों को रोक दिया है. डीजल-पेट्रोल की कीमतों की बढ़ोतरी से बोरवेल्स संघ परेशान है.

डीजल के बढ़ते दामों ने थाम दिए बोरवेल ट्रकों के पहिए

कृषि कानून और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

बोरवेल्स संघ के अध्यक्ष जुल्फिकार अहमद ने कहा कि लगातार डीजल-पेट्रोल के बढ़ाते दामों ने कमर तोड़कर रख दी है. बोरवेल्स संघ को पुराने रेट पर नलकूप खनन करना अब घाटे का सौदा दिखाई पड़ रहा है. बोरवेल्स संघ ने सरकार को ज्ञापन देकर खनन दर में वृद्धि की मांग की है.

मोदी राज के अच्छे दिन में पेट्रोल ₹100 पार पहुंच गया: कांग्रेस

नलकूप खनन बंद करने का निर्णय

संघ के सदस्यों ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ने से अब बोरिंग मशीनों का संचालन पुराने दामों पर नहीं किया जाना संभव नहीं है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सभी बोरवेल्स संचालकों ने जिला प्रशासन से रेट में वृद्धि करने की अपील की है. सरकार के आगामी आदेश तक नलकूप खनन बंद करने का निर्णय लिया है.

बोरवेल्स संघ के बैठक में कई सदस्य रहे मौजूद

बोरवेल्स संघ के बैठक में जुल्फिकार अहमद , उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह राठौर, सचिव ईनामुल अंसारी, कोषाध्यक्ष अनूप विश्वकर्मा, समेत समस्त बोरवेल्स संचालक उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 21, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details