बिलासपुर:बिलासपुर शहर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. महादेव एप से सट्टा खिलाने वालों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. खाईवाल सहित सात सटोरियों को तोरवा पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है. सटोरियों के पास से लाखों रुपये नकद और इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें:भिलाई में शातिर ठग गिरफ्तार, 30 लाख का किया था ठगी
सटोरियों पर पुलिस की कार्रवाई: थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि बिलासपुर के देवरीखुर्द स्थित बूटापारा सड़क के पास एक झोपड़ीनुमा मकान में ऑनलाइन महादेव एप में सट्टा खिलाया जा रहा था. इसकी जानकारी प्रभारी ने एसएसपी पारुल माथुर को दी. जिनके निर्देश पर प्रभारी फैजुल शाह, अशोक कश्यप,अनुप किन्डो सहित उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए उस मकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को लैपटॉप और मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ लिया.